September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वतंत्रता संग्राम में जोश भर दिया था काकोरी ट्रेन एक्शन ने- पवन मिश्र

देवरिया l(राष्ट्र की परम्परा)
आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष पूरे होने पर भाजपा देवरिया के कार्यकर्ताओं द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन का नेतृत्व करने वाले महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि कर काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीद अशफाक उल्ला खान, रोशन और राजेंद्र लाहिड़ी को याद किया।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी में क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई के लिये ट्रेन से जा रहे अंग्रेजी हुकूमत के खजाने को अपने कब्जे में ले लिया, इस घटना के बाद देश भर के क्रांतिकारियों में जोश बढ़ गया।
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को देश सदैव याद करेगा।आज हम लोग आजाद है तो यह हमारे वीर सपूतों की देन है। जिन्होंने लड़कर अंग्रेजों से देश को आजाद कराया।
पूर्व मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की दिशा बदलने में काकोरी ट्रेन एक्शन का महत्वपूर्ण योगदान था, आजादी के लिये अपने जान की परवाह न करते हुए क्रांतिकारियों ने इस महत्वपूर्ण घटना को अंजाम दिया था।जंग- ए- आजादी के लिए अहम किरदार निभाने वाले काकोरी रेल एक्शन के महानायकों को देश उनकी शहादत और बलिदान के लिए नमन करता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भगवान यादव, सुशील सिंह, अरुण मिश्र, राजन, बलवन्त सिंह, रमेश कुमार, सुमन्त चतूर्वेदी, सुब्रत सिंह आदि उपस्थित रहे।