Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकाकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह का आयोजन जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उपस्थित अधिकारियों, अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने देखा। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत, रंगोली, भाषण, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता सहित विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को राखी बांधकर आशीर्वचन लिए। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, डीडीओ, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, डीएसओ, बीएसए सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, अध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments