April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरक्षधाम परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

भारत और नेपाल की 45 टीम करेंगी प्रतिभाग

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के गोपालपुर स्थित मिनी गोरक्षधाम मंदिर प्रांगण में गोरक्ष युवा क्लब द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में भारत व नेपाल की 45 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का समापन 09 अक्तूबर को होगा। फाइनल में विजेता टीम को 32000 हजार, उप विजेता को 16000 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 10000 रुपए नेपाली का नगद इनाम दिया जाएगा। मैच शुभारंभ अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता पाल्हीनंदन 2 द्वारा फीता काटकर किया गया। पहला कबड्डी मैच पाल्हीनंदन बनाम राजाबारी के बीच खेला गया जिसमें पाल्हीनंदन की टीम विजयी रही। दूसरा मैच ब्लैक वैरियर भरवलिया बनाम पिपरा के हुआ जिसमे ब्लैक वैरियर ने जीत हासिल की। तीसरा मैच हरपुर योद्धा बनाम किंग्स आफ एमआरजे के बीच हुआ। जिसमे हरपुर योद्धा की टीम विजेता रही। पहले दिन का आखिरी मैच सानो महुअवा बनाम गोपालपुर के बीच खेला गया। दर्शक अपनी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हूटिंग करते दिखाई दिए। इस दौरान गोरक्ष युवा क्लब के अध्यक्ष ऋषिमणि पटेल, उपाध्यक्ष, महेंद्र हरिजन, पप्पू यादव,अजय कुशवाहा, मोहन कोहार, सदस्य राम किशोर खटीक, त्रिजुगी यादव, प्रभुनाथ पटेल, राजेश विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहें।