
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
संत विनोबा पीजी कॉलेज में
एकदिवसीय अतः महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में टीम ए ने टीम बी को 33-28 से हराया जिसमें विजेता टीम की तरफ से गुलाम सरवर ने सर्वाधिक 12 अंक तथा रत्नेश यादव ने 8 अंक अर्जित कर अपनी टीम को जीत दिलाई तथा विपक्षी टीम से शिवम यादव ने अपनी टीम के लिए 9 अंक अर्जित किये। वहीं बालिका वर्ग में टीम बी ने टीम ए को 28-20 हराकर ट्राफी पर कब्जा किया जिसमें रिंकी भारती ने सर्वाधिक 10 अंक अपनी टीम के लिए बनाए तथा विपक्षी टीम की शालिनी ले 9 अंक अर्जित किये। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अर्जुन मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बच्चों को खेल भावना से खेलने तथा अधिकतम प्रतिभाग करने पर जोर दिया। क्रीडा अध्यक्ष मंतोष मौर्य ने खेलों का संचालन किया इस अवसर पर प्रो.वाचस्पति द्विवेदी, प्रो. अशोक सिंह ,डा.भूपेश मणि त्रिपाठी, डॉ.विवेक मिश्रा, डॉ पुनीत सिंह,डॉ शगुफ्ता अफरोज, डॉ निखिल गौतम डॉ सुजीत आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार