Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedजर्नलिस्ट प्रेस क्लब व आनंद परिवार के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ...

जर्नलिस्ट प्रेस क्लब व आनंद परिवार के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ काल भैरव अष्टमी पूजा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब और आनन्द परिवार के संयुक्त तत्वावधान में नगर के सिंचाई कालोनी में स्थित शिव मंदिर पर काल भैरव की विधि विधान से पूजा अर्चन की गई।जनपद में सुख शांति के लिए प्रार्थना भी की गईं।
पूजा पंडित योगेन्द्र पांडेय के द्वारा संपन्न हुआ। पूजा अर्चना करने के उपरान्त डॉ आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि काल भैरव को भगवान शिव का तीसरा रूद्र अवतार माना जाता है। पुराणों के मुताबिक मार्गशीष महीने के कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन ही भगवान काल भैरव प्रकट हुए थे। बाबा भैरव नाथ का पूजा अर्चना करने से काफी समस्याएं दूर हो जाती हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौराणिक कथाओं में भैरव काल अष्टमी का अति महत्व हैं। जर्नलिस्ट्स से क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर पर विधि- विधान से पूजा अर्चना कर सुख शांति की की कमाना की गई हैं। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार, जेपी सिंह, विश्व दीपक त्रिपाठी, दीपक शरण श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, संजय पांडेय, अभय श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, डॉ सतीश कुमार पाण्डेय, अंकुश श्रीवास्तव, डुग्गू सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments