
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। खेल जगत में गोरखपुर का नाम एक बार फिर गौरव के साथ अंकित हुआ है। जिले की उभरती हुई महिला पहलवान ज्योति पासवान, निवासी जगदीशपुर, ने अपनी दमदार कुश्ती कला और अथक परिश्रम के बल पर प्रदेश स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल कर गोरखपुर का मान बढ़ा दिया।
आगरा में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में ज्योति पासवान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए, फाइनल मुकाबले में बागपत (हरियाणा) की प्रतिभाशाली पहलवान शिवांगी खोखर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पूरे मुकाबले के दौरान ज्योति ने अपने चपल दांव-पेंच, सटीक तकनीक और अटूट आत्मविश्वास से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। गोल्ड मेडल जीतने के बाद ज्योति पासवान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, कोच, परिवार और गोरखपुरवासियों के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि गोरखपुर की खेल प्रतिभा का भी परिचायक है। स्थानीय खेल प्रेमियों और ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जगह-जगह मिठाइयाँ बाँटी जा रही हैं और लोग ज्योति के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा, तो ज्योति पासवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन कर सकती हैं।
गोरखपुर के खेल इतिहास में यह उपलब्धि एक और स्वर्णिम पृष्ठ जोड़ते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट