संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत मगहर के गांधी आश्रम चौक पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में निकली ज्योति कलश यात्रा का दीप यज्ञ और पूजन अर्चन के साथ नगर में स्वागत किया गया।
शिक्षाविद् डा. सुधांशु अणुनाभ मिश्र और प्रधानमंत्री के मन की बात के जिला संयोजक गौरव निषाद की अगुआई में नगरवासियों ने स्वागत किया।
ज्ञात हो कि शांतिकुंज के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने वर्ष 1926 में अखंड दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी साधना आरंभ की थी। उनकी प्रेरणा से देशभर में 4000 से अधिक गायत्री शक्तिपीठ स्थापित हुए हैं और 110 देशों में साधकों को प्रेरित किया जा रहा है। यात्रा के साथ चल रहे धर्मेन्द्र गोंड ने बताया कि वर्ष 2026 में गुरुदेव की 100 वर्षों की साधना और माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी समारोह हरिद्वार में मनाया जाएगा।
इस दौरान भाजपा नेता गुड्डू वर्मा, मनीष कन्नौजिया, विनय, रवि कुमार सहित अनेक लोगो ने पूजन-अर्चन कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
ज्योति कलश यात्रा का दीप यज्ञ और पूजन के साथ जिले में स्वागत
RELATED ARTICLES
