देवरिया/मईल(राष्ट्र की परम्परा)। थाना मईल पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने वाले एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर मिली शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी की जानकारी सामने आई थी।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में थाना मईल पर मु.अ.सं. 177/2025, धारा 196(क) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच गंभीरता से करते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में वांछित एक बाल अपचारी को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया है। संबंधित किशोर से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में कार्य कर रही टीम ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, भड़काऊ व धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले किसी भी पोस्ट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह, कांस्टेबल संतोष यादव, पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें और शांति व सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही, किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान