Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedक्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा आगामी त्योहार बकरीद को सकुशल संपन्न कराने हेतु पीस...

क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा आगामी त्योहार बकरीद को सकुशल संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

    उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। 26जून को क्षेत्राधिकारी उतरौला  उदय राज सिंह व उपजिलाधिकारी उतरौला  की अध्यक्षता में  थाना को0 उतरौला परिसर में आगामी त्योहार बकरीद/ श्रावण माह सोमवार के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों/ नागरिकों , धर्मगुरुओं एवं ग्राम प्रहरी के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।  इस दौरान सभी से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने हेतु सभी को जागरुक करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए बताया गया तथा किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाना/112 पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही शासन प्राप्त आदेशों-निर्देशो को अवगत कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments