Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोसो दूर जुरौडा

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोसो दूर जुरौडा

बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
ब्लॉक सूरतगंज बाराबंकी अंतर्गत सत्तिनपुरवा ग्राम पंचायत जुरौंडा मे एक छोटी सी हरिजन बस्ती है, जो आज भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पाई है। शुद्ध पेय जल योजना हर घर जल हर घर नल, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पक्की नालियों का निर्माण, इंटरलॉकिंग गलियों में लगाया जाना, जल निकासी का प्रबंध करना, शौचालय का निर्माण करना आदि ढेरों योजनाओं को सरकार द्वारा निरंतर चलाई जा रही है, परंतु दुर्भाग्य बस एक छोटी सी दलित आबादी आज भी उक्त बस्ती में में विकास से वंचित है। कारण कुछ भी हो परंतु सरकार की मनसा पर जिम्मेदार कर्मचारियों ने पानी अवश्य फेरा है। ग्रामवासी भोला पुत्र पाचू आज भी राशन कार्ड से वंचित है, संजय प्रकाश सतगुरु बाबू कंधई माधव आदि ग्राम वासियों का कहना है कि सरकार कभी न कभी हमारी बस्ती पर अवश्य ध्यान देगी। ईमानदार और स्वच्छ सरकार जन कल्याणकारी सरकार के साथ हम सभी सदैव खड़े हैं, निर्भीक बन निडर होकर कहीं आ जा सकते हैं हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी सरकार से बहुत प्रसन्न है। हमारे भगवान राम का भव्य मंदिर बना है और हमारे गाँव कस विकास भी होगा ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments