Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसात साल से एक ही डिवीजन में डेरा जमाए बैठे अवर अभियन्ता

सात साल से एक ही डिवीजन में डेरा जमाए बैठे अवर अभियन्ता

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जलालाबाद डिविजन के एक अवर अभियंता पिछले 7 सालों से अफसरों की मेहरबानी के चलते एक ही डिवीजन में डेरा जमाए बैठे हैं।
अधिकारी यदि मेहरबान हो तो कुछ भी संभव हो जाता है, नियमावली केवल कागजों में ही सीमित रह जाती है। वर्ष 2016 में एक अवर अभियंता की पोस्टिंग जलालाबाद में हुई थी । उनकी तैनाती के बाद अफसर भूल गए कि यंहा के अवर अभियंता का तबादला भी 3 साल में करना है, जिसके चलते 7 सालों तक एक ही डिवीजन में बने रहे। सितंबर 2023 में उनका ट्रांसफर शाहजहांपुर के फैदुल्लागंज कर दिया गया । लेकिन उच्च अधिकारियों की मेहरबानी के चलते 6 महीने में ही दोबारा जलालाबाद में वापसी कर दी गई सरकार की नियमावली के अनुसार 3 साल से ज्यादा एक डिवीजन में अधिकारी की तैनाती नहीं रह सकती, लेकिन यहां उच्च अधिकारियों की मिली भगत से सब कुछ संभव हो रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments