गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) जंगल कौड़िया से जगदीशपुर कोनी तक बनने वाले फोरलेन और सिक्स लेन के मिले आपत्तियों के निस्तारण हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौरव संबंधित अधिकारियों व काश्तकारों के साथ सदर तहसील सभागार में बैठक कर आपत्तियों का निस्तारण किया। जिससे अगले वर्ष जनवरी से फोरलेन व सिक्स लेन का कार्य प्रारंभ हो सके और गोरखपुर वासियों को जाम से निजात मिल सके। जंगल कौड़िया से जगदीशपुर कोनी 26 गांव होते हुए 26 किलोमीटर फोरलेन सिक्स लेन का काम नए साल से शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है आपत्तियां प्राप्त होने वाले काश्तकारों के साथ मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ ने बैठक कर आश्वस्त किया कि, काश्तकारों को सर्किल रेट के हिसाब से सरकार द्वारा भुगतान बहुत ही जल्द कर दिया जाएगा ।उसके बाद फोरलेन से सिक्स लेन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिससे शहर में जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जाएगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) भूमि अधिग्रहण के लिए 1200 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। जंगल कौड़िया-जगदीशपुर कोनी फोरलेन से सिक्स लेन के बन जाने से न सिर्फ यातायात की सुविधा अच्छी हो जाएगी, बल्कि शहर के उत्तरी क्षेत्र में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
एनएचएआई द्वारा बैजनाथपुर, बालापार, बनगाई, बनकटिया खुर्द, इटहिया, बेलवा रायपुर, बूडाडीह, जंगल औराही, जंगल अहमद अली शाह, कैथवलिय, करमहा, कोनी, महमूदाबाद उर्फ मोगलपुरा, मठिया, मानीराम, मौला खोर, नैयापार खुर्द, नारायन पुर दोयम, परसिया, रहमदनगर, रमवापुर, रसूलपुर, सराय गुलरिया, सिहोरिया, सोनराइच और ताल जहदा में जमीन का अधिग्रहण किया है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव