पुणे (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुणे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मानसिक रूप से अस्थिर एक व्यक्ति ने राज्य सरकार के संचालित ससून अस्पताल की दसवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बुंदगार्डन पुलिस के अनुसार, मृतक विजय ने इससे कुछ दिन पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसे उस समय रेलवे पुलिस ने रोका था और उसे इलाज के लिए अस्पताल के मनोरोग वार्ड में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे उसने फिर से जान देने की कोशिश की और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस फिलहाल मृतक के परिवार का पता लगा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सरकारी अस्पताल की 10वीं मंज़िल से छलांग… आखिर क्यों दी युवक ने जान?
RELATED ARTICLES