
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत धान फसल एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में जनपद के विकास खण्ड मेहदावल एवं साथा में केला फसल अधिसूचित है।
उन्होंने बताया कि धान फसल का प्रति हेक्टेअर प्रीमियम रू० 1644.00 एवं केला फसल का प्रति हेक्टेअर प्रीमियम रू0 3000.00 है। जनपद में उक्त योजना संचालित करने हेतु यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लि० को नामित किया गया है। योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में बीमित कृषकों को बीमा कवर/क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि खरीफ-2022 में जनपद के लगभग 1516 कृषकों को 179.771 लाख की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुयी है। किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के प्रीमियम कटौती सम्बन्धित बैंक शाखा के द्वारा करते हुए विवरण प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के किसान भाइयों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि गैर ऋणी कृषक अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, फसल बुवाई का घोषणा पत्र, खतौनी की नकल, बैंक खाते का विवरण आईएफएससी कोड के साथ निकट के कामन सर्विस सेंटर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते है। खरीफ मौसम में योजना में भागीदारी की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है। शासन द्वारा योजना हेतु टोल फ्री नम्बर- 18008896868 या 18002091111 जारी किया गया है, जिस पर कृषक फोन करके योजना की विस्तृत जानकारी ले सकते तथा बीमित कृषक आपदा की स्थिति में क्षतिपूर्ति हेतु 72 घण्टे के अंदर टोल फ्री नम्बर पर सूचित कर सकते है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम