February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

न्यायिक अधिकारी ने किया बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज महेन्द्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में सचिव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह-बस्ती में बाल अपचारियों से मुलाकात कर उनके अधिकारों एवं अन्य समस्याओं के बारे में बातचीत किया। वर्तमान में संत कबीर नगर से संबंधित विधि के विरोध में कुल 23 बालक बाल संप्रेक्षण गृह बस्ती में निर्वासित है।
सचिव द्वारा सभी बाल अपचारियों से बातचीत की गई तथा बीमार अपचारियों के स्वास्थ संबंधी हाल-चाल लिए गए। उनके पठन-पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संप्रेक्षण गृह में तैनात अध्यापकों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा अधीक्षक को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। बाल अपचारियों को उनके अधिकारों जैसे- निःशुल्क विधिक सहायत प्राप्त करने, पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता पाने इत्यादि अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया।
संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक अविनाश पटेल समेत संप्रेक्षण गृह के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।