Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआशीष पांडेय के मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र में हर्ष

आशीष पांडेय के मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र में हर्ष

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
भारतीय जनता पार्टी के युवा व कर्मठ नेता आशीष कुमार पांडेय को भाजपा के जिला नेतृत्व द्वारा नानपारा मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनके नाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया, समर्थकों एवं शुभचिंतकों के जोशीले उदघोष आशीष पांडेय जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। एक के बाद एक भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई व गुलदस्ता भेंट करते हुए फूल माला से लाद दिया। इस दौरान जमकर मिष्ठान का भी वितरण किया गया, इस मौके पर नागेंद्र सिंह,अभय मदेशीया, रोहित चौरसिया, संतोष पोरवाल, शिवम गुप्ता, रोहित दीक्षित, प्रमोद नाग, डॉ शिव कृष्ण गुप्ता, आनंद रस्तोगी, अक्षत त्रिवेदी, समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments