
बांसगांव/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति की बांसगांव में जिला महासचिव दुर्गेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में, बांसगांव तहसील के भ्रष्ट नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा के स्थानांतरण पर हर्ष व्यक्त करते हुए शासन एवं प्रशासन के उचित निर्णय की सराहना की गई । उल्लेखनीय है कि उक्त नायब तहसीलदार द्वारा क्षेत्र में धन लेकर तमाम अनैतिक कार्य किया जा रहे थे जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त था। बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार विनय तिवारी ने बताया कि नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा की तमाम गांव से शिकायतें मिल रही थी, कि उनके द्वारा विपक्षियों से रिश्वत लेकर गलत कार्य कराया जा रहे थे। शासन प्रशासन द्वारा उनको यहां से हटाकर अच्छा कार्य किया गया है। जिससे यहां की जनता अपने आप को सुरक्षित एवं शांति का अनुभव कर रही हैं। बैठक को संबोधित करते हुए दयाशंकर प्रसाद ने बताया, शासन प्रशासन के इस निर्णय से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। बैठक में सर्वसम्मत से तहसील सहित अन्य विभागों में भ्रष्टाधिकारी एवं कर्मचारियों को चिन्हित कर शासन प्रशासन द्वारा सही समय पर उचित निर्णय लेकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई । बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार, राजू पासवान, दया शंकर प्रसाद, विनय तिवारी, वेद प्रकाश, कृष्ण कुमार त्रिपाठी सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट