Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआपसी भाईचारा कायम करने हेतु शान्ति सद्भावना मंच की यात्रा

आपसी भाईचारा कायम करने हेतु शान्ति सद्भावना मंच की यात्रा

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
समाज में आपसी भाईचारा कायम करने के लिए शांति सद्भावना मंच के द्वारा एक यात्रा निकाला जाएगा।
बरहज तहसील विकास खंड भलुअनी ग्रामसभा टेकुआ चौराहा से शांति सद्भावना मंच के द्वारा समाज मे आपसी भाईचारा को कायम रखने हेतु रविवार 9 अक्टूबर से एक शांति सद्भावना यात्रा निकाला जाएगा।
यह यात्रा टेकुआ चौराहा से होते हुए अयोध्या तक जाएगी इस यात्रा की जानकारी शांति सद्भावना मंच उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक राम किशोर चौहान ने देते हुए बताया कि शांति सद्भावना मंच लोगों से यह अपील करता है कि समाज के सभी लोग आपसी विवाद को त्याग कर राष्ट्र को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए एक साथ प्रेम से रहे और कोई भी मामला आपस में मिलकर सुलझा ले जिससे हम सभी भारतवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे।रामकिशोर चौहान ने आगे बताया कि शांति सद्भावना यात्रा से समाज के लोगो को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया जायेगा ताकि समाज मे समरसता कायम रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments