एटा ( राष्ट्र की परम्परा )
अखिल भारतीय किसन यूनियन के नेता अखिल संघर्षी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 20 फरवरी को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले, संगठन के क्रांतिकारी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता एटा रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और संगठन द्वारा अब तक चलाए गए आंदोलन में प्रमुख रूप से सहयोग करने वाले पत्रकार साथियों को सर्वप्रथम सम्मानित किया गया। साथ ही चरणबद्ध तरीके से डेढ़ दशक से आंदोलन में लगातार भूमिका निभा रहे क्रांतिकारी साथियों का उपस्थित नागरिकों ने जोरदार स्वागत कर सभी को मिस्ठान वितरण किया गया। आंदोलन को याद करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा कि जिले में धरना प्रदर्शन, किसान महापंचायत, कलेक्ट्रेट का घेराव, रेलवे ट्रैक जाम, एटा से दिल्ली तक पैदल यात्रा एवं पिछले माह कासगंज से एटा तक 35 किमी0 पैदल यात्रा सहित रेलवे बोर्ड के जी0 एम0 के कार्यालय के घेराव की घोषणा करने के पश्चात रेलवे विभाग आंदोलन के दबाव में आया उसका सुखद परिणाम हुआ है कि आज 389 करोड रुपए का भारी भरकम बजट एटा कासगंज रेल लाइन के विस्तार हेतु, रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर जानकारी दी है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा कि अब तक की राजनीतिक घोषणाओं जैसा इस पत्र का परिणाम नहीं आएगा। अखिल भारतीय किसान यूनियन का एक-एक क्रांतिकारी कार्यकर्ता पदाधिकारी जब तक धरातल पर यह कार्य पूर्ण नहीं हो जाएगा तब तक आंदोलन जारी रखेगा, साथ ही एटा से मथुरा रेल चलाने, एटा से लखनऊ एवं दिल्ली को सीधी रेल गाड़ियां चलाने तथा एटा टूंडला रेल का सही समय निर्धारित कराने सहित एक्सप्रेस गाड़ियों में काम से कम एक दर्जन जनरल बोगी लगाने के लिए, आंदोलन निरंतर जारी रहेगा तथा एम0 एस0 पी0 गारंटी कानून सहित स्वामीनाथन आयोग की शत प्रतिशत सिफारिश को लागू कराने सहित आदि मुद्दों को भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के रूप में धार दी जाएगी एटा रेलवे विस्तार के विषय में विस्तृत चर्चा में कहा गया कि अगर रेलवे बोर्ड ने जो बजट जारी किया है उसमें अगर जनपद वासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जाएगी तो संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए अब तक जीएम रेलवे के कार्यालय के घेराव की घोषणा की थी अगर यह कार्य धरातल पर नहीं हुआ और लंबित समस्याओं का भी समाधान नहीं किया गया तो अतिशीघ्र रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के कार्यालय का घेराव करने का कार्य किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाएं, बुद्धिजीवी मिलकर करेंगे इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी साथ ही आज की जो कामयाबी है इसमें तन मन धन एवं मानसिक रूप से सहयोग करने वाले जनपद के तमाम संगठनों के साथी सामाजिक कार्यकर्ताओं व्यापारी अधिवक्ताओं सहित उन तमाम अवाम को जाता है जिन्होंने मानसिक रूप से विभिन्न स्तरों पर इस आंदोलन को शक्ति देने का कार्य किया निश्चित रूप से एटा और कासगंज जनपद का प्रत्येक आम नागरिक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से बधाई का पात्र है हमें आज बड़े हर्ष के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अगर दोनों ही जनपदों की विभिन्न तरीके के लोग अपने-अपने स्तर पर इसके लिए नहीं लगे होते तो निश्चित रूप से जिस तरीके से पिछले 75 वर्षों मेंएटा रेल लाइन की स्थिति जैसी रही थी वही आगे भी होती इसके लिए हम आप सभी का आभार प्रकट करते हुए की उम्मीद करते हैं अग्रिम आंदोलन में भी आप सबकी अहम भूमिका रहेगी और हम और हमारी पूरी टीम को आप ताकत देने का काम करेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा ने कहा कि एटा आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन के लिए अवागढ़ वसुंधरा जैसी स्टेशनों पर स्टॉपेज की ग्रामीण क्षेत्र की जनता की बहुत लंबे समय से मांग चल रही है लेकिन रेलवे में अब तक धरातल पर इसका काम नहीं किया है उपरोक्त आंदोलन के पश्चात अवागढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज बनाए जाने के संबंध में केवल बोर्ड लगा दिए गए हैं, जिससे जनता को लाभ नहीं मिल रहा है निश्चित रूप से तत्काल प्रभाव से उसे गाड़ी के स्टॉपेज बढ़ाते हुए इसे कम से कम मथुरा तक प्रतिदिन चलाया जाए।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल वर्मा ने कहा कि हमारे साथी जो निरंतर छोटे-छोटे से लेकर बड़े से बड़े प्रयास करते रहे उसका आज बड़ा परिणाम हम सबके सामने आया है निश्चित रूप से संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता इसके लिए बधाई का पात्र है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष शिवमयादव, रविंद्र सिंह, दिनेश पाल सिंह, मोनू, देवव्रत नेताजी, डॉ0 बलबीर सिंह, प्रेम सिंह सहित आदि लोगों का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया सभी साथियों का हृदय की गहराइयों से बहुत बहुत आभार।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि