Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर पत्रकारों ने मईल थाने का किया...

हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर पत्रकारों ने मईल थाने का किया घेराव

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय पत्रकार एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो पत्रकार व प्रधान संघ देवरिया द्वारा पूर्व में प्रधान डॉ जनार्दन कुशवाहा, जो पत्रकार भी है, के ऊपर दर्जनों की संख्या में हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किया गया थाl मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर रविवार को मईल थाने का घेराव किया गया।

आपको बताते चले कि 10 अक्टूबर 2022 को मौना गढ़वा के ग्राम प्रधान जनार्दन कुशवाहा, के ऊपर 9 बजे रात्रि को नकब लगाकर हमलावरों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया था।और उस मामले को अब तक 1 माह बीत जाने के बाद भी, पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहींl की जिसको लेकर नाराज पत्रकारों एवं जनपद के प्रधानों ने मईल थाने का घेराव किया।
पत्रकारों ने मईल थाने, का घेराव करते हुए क्षेत्राधिकारी पंचम लाल को एक पत्रक देते हुए बताया कि पत्रकार एवं मौना गढ़वा के प्रधान डॉ जनार्दन कुशवाहा के ऊपर 10 अक्टूबर को नकाबपोश बदमाशों के द्वारा हमला किया गया था, जिसमें किसी प्रकार से स्थानीय लोगों की सहायता के बाद डॉ जनार्दन कुशवाहा को अधमरा अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर पहुँचाया गया,जहां पर पुलिस के द्वारा उनका मेडिकल करके अज्ञातो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। पत्रकार जनार्दन कुशवाहा का आरोप है कि उसमें एक व्यक्ति को मेरे द्वारा पहचान लिया गया था जिसका नाम राजीव विश्वकर्मा है, लेकिन फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बजाय संरक्षण दे रही है, जिसमें पत्रकार एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने क्षेत्राधिकारी को बताया कि यदि जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो, हम लोग जिले पर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।इस घेराव में उदय प्रताप सिंह के साथ प्रधान संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्रा के साथ जिले के तमाम प्रधान गण,व पत्रकार एशोसिएशन के नर्वदेश्वर पाण्डेय, विनय मिश्र, अभय पाण्डेय, पवन पाण्डेय,
,देवेंद्र मिश्रा, प्रदीप मौर्या, सीपी शुक्ला,के साथ सैकड़ों पत्रकारों के समर्थन में समाजसेवी कमलेश शुक्ला, ऋषीनाथ मिश्र, कन्हैया तिवारी, महेंद्र यादव,व समर्थन में उतरे पूर्व जिलाध्यक्ष नौजवान सभा के कामरेड विनोद सिंह,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव, कामरेड अरविंद कुशवाहा, कामरेड हरीबंद, रमेश सिंह, कामरेड आजाद, के साथ आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें।
इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी पंचम लाल ने बताया कि जानकारी मिली है, एक सप्ताह के अंदर आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments