Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपत्रकारों ने दी मईल थाने का घेराव वआंदोलन की चेतावनी

पत्रकारों ने दी मईल थाने का घेराव वआंदोलन की चेतावनी

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मौनागढ़वा ग्राम प्रधान डाक्टर जनार्दन कुशवाहा पर 25 दिन पूर्व हुए प्राण घातक हमले में मईल पुलिस की शिथिलता सामने आई है, मामले में शिथिलता को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने मईल पुलिस को चेतावनी दिया है, कि जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश नहीं किया गया, तो मईल थाना का व्यापक घेराव व आंदोलन होगा ।
मईल थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने एक सप्ताह के अंदर कुछ बेहतर परिणाम देने का पत्रकारों को आश्वासन दिया है।
10 अक्टूबर को पत्रकार जनार्दन कुशवाहा मईल थाना क्षेत्र के तेलिया कला में अपनी दुकान से प्रतिदिन की तरह सलेमपुर स्थित अपने घर जा रहे थे । ड्योढी गांव के समीप पहुंचते ही आधा दर्जन से अधिक की संख्या में हत्या के नियत से आये नकाबपोश बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया। किन्तु हेलमेट की वजह से उनकी जान बच गई। मईल पुलिस ने मामले का अल्पीकरण करते हुए अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा से, बरहज थाना में तैनात गांव के हल्का सिपाही इन्द्रकेश चौहान पर विरोधियों से मिले होने और हत्या की साजिश रचने में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए सिपाही का स्थानांतरण करके, जांच कराने व हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज करने, घटना के दौरान घटनास्थल से लेकर तेलियाकला तक का मोबाइल लोकेशन ट्रेस, करने का शिकायत किया है। घटना के 25 दिनों बाद भी एक भी बदमाश का सुराग लगाने में असफल रही, मईल पुलिस की इस सुस्त कार्यशैली से नाराज पत्रकारों ने रविवार के दिन थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष से मुलाकात किया, और जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की ।पत्रकारों का कहना था की अगर जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाना का घेराव कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे ।
इस दौरान एनडी देहाती,दिलीप मल्ल, उदय प्रताप सिंह,विपुल तिवारी,वरुण मिश्र ,सुशील सिंह,सन्तोष सिंह ,गोपेश कुमार,सुधेन्दर पाण्डेय ,सूरज सिंह ,रामू यादव, रविशंकर तिवारी,त्रिशूल तिवारी,सीपी शुक्ला, कन्हैया तिवारी आदि पत्रकार प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
थानाध्यक्ष मईल संदीप सिंह ने शीघ्र ही अच्छे परिणाम का आश्वासन दिया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments