पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

नेपाल समेत देशभर से आएंगे वरिष्ठ पत्रकार नामचीन हस्तियां होंगी शामिल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा 1 जून 2025 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक हिंदी मीडिया सेंटर में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन ने की। जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सम्मेलन का आयोजन अत्यंत भव्य और बृहद स्तर पर किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है साथ ही, अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता के संदर्भ में पड़ोसी देश नेपाल से भी विशिष्ट पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है, जो इस आयोजन को वैश्विक स्वरूप प्रदान करेगा। आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के मूल्यों चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर मंथन करना साथ ही पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना है। यह मंच पत्रकारों को आपसी संवाद, नेटवर्किंग एवं अनुभवों के आदान-प्रदान का अवसर भी प्रदान करेगा।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की भागीदारी
आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन में राजनीतिक,सामाजिक, प्रशासनिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियों को भी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है। इससे कार्यक्रम को न केवल गरिमा प्राप्त होगी बल्कि पत्रकारों को उनसे संवाद का अवसर भी मिलेगा। विशेष आकर्षण पत्रकार सम्मान समारोह मीडिया कार्यशालाएं व परिचर्चा सत्र “नवाचार और डिजिटल पत्रकारिता” विषय पर पैनल डिस्कशन नेपाल-भारत मीडिया संबंधों पर विशेष व्याख्यान स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र वितरण आयोजन स्थल एवं व्यवस्था सम्मेलन का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित स्थल पर किया जाएगा, जिसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। आयोजन की व्यवस्था को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है जिनमें स्वागत समिति प्रचार समिति मंच संचालन समिति और सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति प्रमुख हैं। मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन एवं जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल पत्रकारों की एकजुटता और सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा, बल्कि एक सशक्त और जागरूक लोकतंत्र की दिशा में सार्थक पहल भी सिद्ध होगा। बैठक में रियाज अहमद,जगत मलिक,सचिन श्रीवास्तव,खालिद खान,रमेश गुप्ता,गुलशन अवस्थी,रितेश मलिक,अखिल मिश्रा,संजय कुमार गुप्ता,सौरभ श्रीवास्तव,अहमद हुसैन,अजय कुमार,अमर नाथ, इरशाद अली आदि मौजूद रहे।

rkpnewskaran

Recent Posts

अमेरिका की चेतावनी के बावजूद भारत का दांव, रिकॉर्ड स्तर पर रूस से तेल खरीद

नई दिल्ली।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने और…

1 minute ago

बरहज-सोनूघाट मार्ग निर्माण को लेकर जरार रमन में चौथे दिन हुआ प्रदर्शन

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।बरहज-सोनूघाट मार्ग निर्माण की माँग को लेकर आज चौथे दिन भी सपा…

2 hours ago

हिंदी दिवस पर “अनुगूँज-हिंदी की ” प्रतियोगिता का सफल आयोजन

पटना(राष्ट्र की परम्परा)हिंदी दिवस के अवसर पर टीचर्स ऑफ बिहार ने 7 से 14 सितंबर…

2 hours ago

विद्यालय मे आया दुनिया का सबसे छोटा श्रीमद्भाभगवत गीता

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा )प्राथमिक विद्यालय जयनगर नंबर -2 नगर क्षेत्र बरहज की लाइब्रेरी में दुनिया…

2 hours ago

जननायक हरिकेवल प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि पर ज्ञापन सौंपा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सोमवार को राष्ट्रीय समानता दल के नेतृत्व में जननायक स्व. हरिकेवल प्रसाद…

2 hours ago

स्वाद और सृजन का संगम: कुकिंग-बेकिंग प्रशिक्षण से छात्र बन रहे शेफ

बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं…

3 hours ago