Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपत्रकार की निर्मम हत्या के बाद पत्रकारों में रोष हत्यारों की गिरफ्तारी...

पत्रकार की निर्मम हत्या के बाद पत्रकारों में रोष हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे पत्रकार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पत्रकारों ने टेलीफोनिक वार्ता के क्रम में कहा है कि पत्रकारों के ख़िलाफ़ हमले और धमकियां लगातार मिल रही है और इनकी उचित जांच नहीं हो पार रही । आए दिन पत्रकारों पर हमला किया जा रहा है। ऐसे ही एक घटना सीतापुर में घटी है जहां सीतापुर जनपद के तहसील तथा कोतवाली महोली क्षेत्र मे उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब महोली क्षेत्र के एक तहसील प्रिंट मीडिया के एक पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई घटना की जानकारी होते ही पूरे जनपद के पत्रकारों में रोश व्याप्त।शशांक भूषण मिश्र सलेमपुर,पवन पाण्डेय बरहज , सोमनाथ मिश्रा देवरिया , सतीश पाण्डेय महराजगंज ,धीरेन्द्र शर्मा बहराइच ,नवनीत मिश्र संत कबीर नगर आदि ने टेलीफोनिक वार्ता के क्रम में फैसला लिया की यदि हत्यारों के गिरफ्तारी नहीं होती है।तो सभी पत्रकार एक साथ मिल कर पत्रकार हितों की रक्षा हेतु अलग अलग जिले से सभी पत्रकार आंदोलन करेंगे । पत्रकारों पर ही रहे लगातार हमलों से पत्रकारों के लिए काम करने का माहौल खराब हो रहा है और समाज पर भी इसका असर पड़ रहा है। पत्रकारों के ख़िलाफ़ हमला होने के कारण पत्रकारों के ख़िलाफ़ हिंसा और धमकियां की वजह से समाज में सूचना,राय, और विचारों के आदान-प्रदान में बाधा आ रही है ।लेकिन पत्रकारों हितों और सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments