अफवाहवाजो पर पुलिस की पैनी नजर
मऊ (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के घोसी क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने शनिवार को कोपागंज थाना परिसर में क्षेत्र के सभी पत्र प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे दुर्गापूजा, पांडाल, रामलीला मंचन,दशहरा आदि के दरम्यान होने वाली समस्याओं के बाबत सविस्तान जानकारियां ली । साथ ही कहा कि पत्रकार व पुलिस आपस मे एक दूसरे के पूरक है ।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि त्योहार को लेकर प्रशासन काफी चौकन्ना है और पियक्कड़ों पर प्रशासन की विशेष नजर है ।यही नही इसे लेकर त्योहार में डियूटी करने वाले पुलिस के अलावा सभी बीट के पुलिस कर्मियों को भी यह निर्देश दिया गया है कि जो भी शराब पीकर त्योहार को बिगाड़ने की कोशिश करेगा वो सीधे सलाखों के पीछे नजर आयेगा । उन्होंने सभी पत्र प्रतिनिधियों से भी अपील किया कि अगर कोई भी किसी तरह की अफवाह करता है तो उस पर घ्यान ना देकर पहले सम्बंधित थाना कार्यालय या थानाध्यक्ष से सम्पर्क कर या सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क कर पूरे मामले से अवगत करा सच्चाई जान ले तभी कोई कदम उठाये । बैठक में थानाध्यक्ष रवींद्रनाथ राय , कस्वा इंचार्ज अनिकेत सिह के अलावा पत्रकार धीरेंद्र त्रिपाठी, धीरेंद्र चोरसिया, कमलेश कुमार, हरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह, देवेन्द्र कुशवाहा, मुनीर आलम, अशोक ठाकुर अफजल अंसारी सहित अनेको पत्रकार व पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।