पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को 4 विकेट से हराया
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर नगर के सेंट पॉल पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शनिवार को मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में पत्रकार एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन एकादश को चार विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
12 ओवर के मैच का शुभारंभ उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव व पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मैच में प्रशासन एकादश के कप्तान नीलेश चतुर्वेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और टीम ने 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन बनाए। पत्रकार एकादश की ओर से अखिलेश सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश ने कोमल कुमार और फैज इमाम की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 10 ओवर में ही 94 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
विजेता टीम के कप्तान श्यामनारायण मिश्र को राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने ट्रॉफी प्रदान की। मंत्री ने कहा कि यह मैत्री मैच महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित किया गया था, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
इस अवसर पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व), तहसीलदार अलका सिंह, नायब तहसीलदार गोपाल जी, हरिलाल, सेंट पॉल स्कूल के प्रबंधक विनोद मिश्र, सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य वी.के. शुक्ल, आरएल एकेडमी के प्रबंधक संदीप कुमार श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता डॉ. धर्मेंद्र पांडेय, मंजूर आलम, आनंद प्रकाश उपाध्याय, अमरेश सिंह बब्लू, अशोक पांडेय व अभिषेक जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें –भगवान धन्वंतरि की पूजा कर की गई लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
इसे भी पढ़ें –दीपावली की धूम: बच्चों ने बनाई मनमोहक रंगोली, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम