‘वर्तमान काल में पत्रकारिता का महत्व’ संगोष्ठी का हुआ आयोजन
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गगहा के ग्रैंड गार्डन रिसाॅर्ट में रविवार को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के तहसील बांसगांव ईकाई की ओर से ‘वर्तमान काल में पत्रकारिता का महत्व’ संगोष्ठी का, आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम बांसगांव केसरी नंदन तिवारी ने कहा की पत्रकार समाज का एक सजग प्रहरी होता है। उसकी सकारात्मक, सक्रियता तथा निष्पक्ष कार्यशैली समाज के लिए वरदान सिद्ध होती है। कहा की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने समाज हित में दायित्वों ओर अपेक्षाओं को निष्ठा के साथ पूरा किया है। विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष गगहा राजमणि शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता को ही समाज का आइना कहा जाता है। निपक्षता के साथ ही सच्चाई का उजागर करने से प्रशासनिक अमले को बड़ा योगदान मिलता है ।
वरिष्ठ पत्रकार रणजीत सिंह राज ने कहा कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता ने देश की आजादी से आज तक राष्ट्र निर्माण और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। पत्रकारिता के चुनौती भरे दौर में सकारात्मक सोच के साथ समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लेना जरूरी है। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन सरितेश मिश्रा ने किया।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत