Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedपत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकार संगठन हुए लामबंद

पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकार संगठन हुए लामबंद

जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सोपा गया ज्ञापन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े की गई जघन्य हत्या के विरोध में विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारामंगलवार को जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौपा। विभिन्न पत्रकार संगठनों भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, गोरखपुर पत्रकार प्रेस एसोसिएशन , इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ,केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग तथा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद आदि संगठन शामिल रहे।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के साथ एक जुटता प्रदान करते हुए संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी द्वारा एक ज्ञापन सौपा गया, जिसमें राघवेंद्र वाजपेई की गोली से मार कर निर्मम हत्या की घटना की निंदा करते हुए पत्रकार संगठन समूह ने अपने-अपने स्तर से परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की । जिसमें विभिन्न संगठनों ने 50 लाख से लेकर एक करोड़ तक की राशि को पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने के साथ-साथ हत्यारो को फांसी की सजा देने की मांग की जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति ना हो सके और समाज के लिए जो एक नजीर हो ।पत्रकार संगठनों ने अपने-अपने संगठन के पैड पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया और यह मांग की कि पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किया जाए, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के गोरखपुर जिला अध्यक्ष पंडित राम कृष्ण शरण मनी त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदना किसी से छुपी नहीं है वह सदैव न्याय के पक्षधर रहे हैं हमें पूर्ण विश्वास है कि इस वीभत्स घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री पत्रकारों को न्याय दिलाने का पूर्ण प्रयास करेंगे और उनकी मांगों को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही अपना कोई ना कोई निर्णय अवश्य सुनायेगे।
इसी प्रकार भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद गोरखपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव ने पत्रकारों का नेतृत्व करते हुए इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी दिलाए जाने की बात कही, पत्रकार के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने की तथा पत्रकारों के परिवार की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए तथा उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए ।
इसी क्रम में पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के सुनील कुमार सिंह मंडल प्रभारी निखिल के गुप्ता के नेतृत्व में संगठन ने अपना ज्ञापन सौंप कर राघवेंद्र वाजपेई के परिवार जनों को न्याय दिलाने की बात कही।
इसी क्रम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज अहमद कुरेशी ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा कि सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम
हत्या सहित अन्य पत्रकार की हत्याओं एवं उत्पीड़न का 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर सार्थक कार्यवाही करने की मांग की। महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह पत्रकार हित में सरकार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें। पत्रकारों के ऊपर भ्रष्ट अधिकारियों एवं नेताओं द्वारा उनके पक्ष में समाचार नहीं लिखने से असंतुष्ट होकर उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमे थाने में दर्ज करा के प्रताड़ित कराए जा रहे हैं ।ऐसे में पत्रकारों की उत्पीड़न को रोकने के लिए जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सूचना अधिकारी एवं एल आइ यू टीम को सक्रिय कर फर्जी पत्रकारों पर लगाम लगाई जाए। नगरों ब्लॉकों और शहरों के पत्रकारों का सरकार द्वारा ₹500000 का सामूहिक दुर्घटना बीमा कराया जाए।
अंत में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आज ही की तरह हर बार हमें पत्रकारों की हित की लड़ाई को संयुक्त रूप से एक साथ मिलकर लड़ना होगा तभी पत्रकार भाइयों को न्याय प्राप्त होगा, हमें संगठनात्मक
ढांचे से बाहर निकलकर एक पत्रकार की हित की बात करनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग से दुर्गेश मिश्र । संजय कुमार अग्रवाल, विशाल सिंह, विश्वनाथ सिंह, सुनील कुमार पांडे, प्रभात कुमार दुबे, विनय तिवारी, सिराज अहमद कुरेशी, आदर्श श्रीवास्तव, रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी साहित दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments