
5 करोड़ की सहायता राशि व एक सरकारी नौकरी की किया राज्यपाल से मांग
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जर्नलिस्ट प्रेस क्लब देवरिया ने सीतापुर जिले के दैनिक जागरण के निर्भीक व निडर पत्रकार स्व.राघवेंद्र वाजपेयी के हत्यारों को गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को पांच करोड़ रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग । सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के निर्भीक व निडर पत्रकार स्व.राघवेंद्र वाजपेयी की बदमाशों ने आठ मार्च 2025 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। स्व. राघवेंद्र वाजपेयी सीतापुर जिले के महोली तहसील के विकास नगर के रहने वाले थे। निष्पक्ष पत्रकार के रूप में उन्होंने पहचान बनाई थी। उन्होंने पिछले दिनों धान खरीद में गड़बड़ी व जमीन खरीद में स्टांप चोरी के मामले को भी उजागर किया था। जिसके कारण वह माफिया व बदमाशों के निशाने पर थे। उनकी हत्या से पूरे प्रदेश व देश के पत्रकारों में गहरी नाराजगी है। यह घटना स्तब्ध करने वाली है। हम सभी पत्रकार इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। जिला अधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल के माध्यम से देवरिया जिले के हम सभी पत्रकार प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि, हत्यारों को फांसी हो। ,पीड़ित परिवार को पांच करोड़ रुपये आर्थिक सहायता दिया जाए।,एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए।,घटना के लिए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।,प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न रोका जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाए। पत्रकारों ने मांग पत्र देते हुए कहा कि हमारी मांगों के संबंध में अपने स्तर से उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें। जिससे प्रदेशभर के पत्रकार खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।इस मांग पत्र की प्रतिलिपि,अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
फरीदकोट हाउस, कोपरनिकास मार्ग, नई दिल्ली 110001,अध्यक्ष, भारतीय प्रेस परिषद,सूचना भवन, 8 सीजीओ, कांप्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली 110003,मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ,गृह सचिव, उतर प्रदेश शासन, लखनऊ आदि को भी प्रेषित किया गया ।
More Stories
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया
बांसडीह विधायक का बयान पार्टी की मंशा के विपरीत
जनपद स्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला , प्रदर्शनी हुआ सम्पन्न