Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफर्जी विवेचना के आधार पर पत्रकार अमित मिश्रा को किया गया गिरफ्तार-...

फर्जी विवेचना के आधार पर पत्रकार अमित मिश्रा को किया गया गिरफ्तार- मिथिलेश

पत्रकार संगठन देंगे ज्ञापन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के पत्रकार अमित मिश्रा को जिले की महुली पुलिस सोमवार को देर रात गिरफ्तार किया। अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार धुरिया ने गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हुए कहा कि पूर्व में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट विवेचना के दौरान लगाया और यह दिखाया गया कि अमित मिश्रा बाहर रहते हैं। जबकि अमित मिश्रा निरंतर अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते रहे क्षेत्र की जनहित से जुड़े मुद्दों को जनमानस के पटल पर रखते रहे। इनकी खबरों से खार खाए पुलिस के अधिकारियों को नागवार गुजर रहा था इसलिए पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई करते हुए अपनी वाहवाही ली है।
इस प्रकरण को लेकर संगठन बुधवार एक ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को देकर कार्यवाही की मांग करेगाl
उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को बुधवार प्रात: 11:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments