Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatपत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं, बल्कि समाज सेवा का मिशन है – मुख्य...

पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं, बल्कि समाज सेवा का मिशन है – मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।
“सत्य को बिना किसी राग-द्वेष या दबाव के जनता तक पहुँचाना ही पत्रकारों का वास्तविक उद्देश्य होना चाहिए, क्योंकि पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं बल्कि एक मिशन है।” यह बातें मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने शनिवार को ग्राम बलेजी, फेफना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।

यह कार्यक्रम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया (ग्रापए) के तत्वाधान में संस्थापक सदस्य उमाशंकर चौधरी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति सभा एवं जिला पत्रकार सम्मेलन के रूप में संपन्न हुआ।

पत्रकार समाज की आवाज हैं — सीआरओ त्रिभुवन

मुख्य अतिथि सीआरओ त्रिभुवन ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार समाज की रीढ़ हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी जनता की समस्याओं और विसंगतियों को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को जनता तक और जनता की आवाज को शासन तक पहुँचाना पत्रकारों का परम कर्तव्य है।

संगठन की मजबूती पर बोले ग्रापए के महामंत्री

ग्रापए के प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो राज्य के सभी 75 जिलों की प्रत्येक तहसील में सक्रिय है।
उन्होंने घोषणा की कि आगामी नवंबर माह में संगठन के पदाधिकारी सभी मंडलों में मंडलायुक्तों को पत्रक सौंपेंगे, जिसके बाद लखनऊ विधानसभा पर पत्रकारों की आवाज बुलंद की जाएगी।

पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान

कार्यक्रम में जनपद के सैकड़ों पत्रकारों को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, सहकारिता और सामाजिक सद्भावना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्रवण पांडेय को जिला संरक्षक तथा सानंदन उपाध्याय को बलिया नगर प्रभारी नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौरभ कुमार, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, वीरभद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद यूनुस खान, पूर्व विधायक सुधीर राय, पौहारी शरण राय, राजेश अग्रहरि, गजेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, श्याम प्रकाश शर्मा, अरविंद तिवारी, गुप्तेश्वर पाठक, कैलाशपति सिंह, प्रभुनाथ पहलवान, सुदर्शन यादव, प्रभाकर सिंह, अनिल यादव, हरिवंश, एस.के. सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, अभिजीत कुमार सिंह, और धर्मेंद्र तिवारी सहित कई पत्रकार और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन सिंह ने की और संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया।
अंत में सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments