Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सरहदी क्षेत्रो में किया गस्त

एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सरहदी क्षेत्रो में किया गस्त

क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नोमेस लैन्ड सहित सरहदी गांवों में किया पैदल मार्च

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी अंतर्गत आने वाली एसएसबी रोड पर बीते सोमवार की देर शाम क्षेत्राधिकारी नौतनवां के नेतृत्व में परसामलिक थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार चौकी प्रभारी सेवतरी ओमजीत पटेल उपनिरीक्षक अनील सिंह हेड कांस्टेबल संदीप कुमार भारती चन्द्र शेखर मौर्य अमरजीत कुमार एवं सेवतरी बीओपी के एसएसबी जवानों संग संयुक्त टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 513/19 एव सरहदी क्षेत्र के गांव सेवतरी परसा सहित सीमावर्ती गांवों में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया वहीं नोमेंस लैंड के किनारे बने एसएसबी रोड पर संयुक्त टीम ने हर आने जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोककर गहनता से पूछताछ एवं कागजात की जांच पड़ताल किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments