December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर आम जनमानस को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिल रहा है कि नहीं जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणालीअविनाश जोशी भटहट पीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंची। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर औषधि भण्डार कक्ष में पहुंच कर रिकार्डों को देखा और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली, इसके बाद एसडीएम ने पैदल भ्रमण करके ओपीडी कक्ष, पर्ची काउण्टर पर मरीजों का हाल चाल जाना। बृहस्पतिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने निकट भटहट सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंची, वहां उन्होंने अस्पताल में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए रजिस्टर चेक किया। पर्चा पंजीकरण कक्ष से चौकीदार उपस्थिति मिले। इसके बाद उन्होंने आपातकालीन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से बात की। मरीजों के हाल चाल को जाना। अधिकारियों को सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सप्लाई का जायजा लिया। औषधि स्टोर में एसडीएम ने रजिस्टर से दवाईयों को मिलान किया तो वह ठीक पाया गया। अस्पताल स्टाफ को एसडीएम ने ड्रेस में आने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कोई खामी नहीं पाई गई। व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए आदेश दिए।