December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जॉइंट मजिस्ट्रेट /एएसपी ने खोराबार थाने पर फरियादियों की सुनी फरियाद

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
समाधान थाना दिवस खोराबार थाने कि शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा संयुक्त रूप से अध्यक्षता करते हुए आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को जनपद के समस्त थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर समस्याओं का निस्तारण कराया गया। शासन के निर्देश पर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को थाना दिवस आयोजित कर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को निस्तारण किया जाता है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ खोराबार थाने पर पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए, उनके समस्याओं का निस्तारण किया थाने पर दर्ज किए गए प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर से मिलान कर जानकारी प्राप्त किए। आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किस प्रकार किया जा रहा थाना प्रभारी से कहा कि आने वाले हर फरियादियों के प्रार्थना पत्र को समाधान दिवस रजिस्टर मे उल्लेख जरूर किया जाए। जीससे उनके समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जा सके पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने कहा कि किसी भी फरियादी को बार-बार थाने का चक्कर न लगवाया जाए अगर जमीनी विवाद है तो राजस्व कर्मचारियों के साथ मौके पर पुलिस भेज कर समस्याओं का निस्तारण किया जाए। इस दौरान थाना प्रभारी क्षेत्रीय लेखपाल गण रहे मौजूद।