July 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाधान थाना दिवस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सी ओ ने सुनी फरियाद

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली थाना कोतवाली पर फरियादियों की सुनी गई फरियाद। शनिवार को थाना दिवस आयोजित किया गया शासन के निर्देश पर दूसरे और चौथे शनिवार को प्रत्येक थाने पर थाना दिवस आयोजित कर थाने पर आने वाले समस्त फरियादियों की समस्याओं का समाधान एक छत के नीचे करने का निर्देश है, क्योंकि थाना दिवस पर प्रशासन और पुलिस के राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश है। जिसके अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, सी ओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी कोतवाली थाने पर पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर जमीन संबंधित विवाद है तो लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करेगी, आदेश का अनुपालन न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा। फरियादियों को थाने का चक्कर न लगवाया जाए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।