
बनकटा/देवरिया
जिलाधिकारी देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा रविवार को समय करीब 5 बजे सायं को अपने अधीनस्थ संबंधित पुलिस सर्किल एवं तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी भाटपार रानी हरिशंकर लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी भटपापर रानी एसपी सिंह,थाना प्रभारी बनकटा अमित राय , के साथ भाटपार रानी सर्किल / तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले से संबंधित तहसील भाटपार रानी के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर लोकसभा चुनाव 2024 के सकुशल एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया वहीं इसी क्रम में ही रामपुर बुजुर्ग में भी प्राथमिक विद्यालय के मतदान स्थल पर चुनाव कर्मियों के आने रहने इत्यादि के व्यवस्था को गहन एवं बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा बनकटा थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय से रामपुर बुजुर्ग पुलिस चेक पोस्ट एवं चौराहे पर स्थित सीसी कैमरे इत्यादि की जानकारी ली गई इसके उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिया गया है।
