March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

15 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2025, समय प्रातः 10.30 बजें, स्थान राजकीय आई०टी०आई० सहादतपुरा मऊ निकट गाजीपुर तिराहा के प्रांगण में रोजगार कुम्भ (रोजगार मेला) का आयोजन किया जायेगा। वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 26 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। सुजलान एनर्जी लि०, विजन इण्डिया, उ०प्र० परिवहन निगम मऊ, क्वेश कार्प लि० बैंगलोर, महादेव हनुमत विजय प्रा०लि०, वाकरू इण्टरनेशनल प्रा०लि०, गुडविल इण्डिया मैनेजमेन्ट ग्रुप ऑफ कम्पनी, जी०फोर०एस० सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि कम्पनियों द्वारा, प्रोडक्शन एसोसिएट, ट्रेनी आपरेटर, स्टोर किपर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकिपिंग असिस्टेंट, मोबाईल टावर टेक्निशियन, बस ड्राइवर इत्यादि पदों हेतु चयन किया जायेगा। कुल रिक्तियों की संख्या लगभग 5000 है। इन पदों हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा इत्यादि है, वेतनमान न्यूनतम 10500 अधिकतम 450000 रू0 तक है। पदो का विवरण सेवायोजन कार्यालय/आई०टी०आई० सहादतपुरा मऊ में अथवा वाट्अप ग्रुप के क्यू आर कोड एवं मोबाइल नम्बर 9621661811 से जुड़कर अभ्यर्थी कम्पनियों की रिक्तिया देख सकतें हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/log in मेन्यू मे जाकर General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले मे प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।