
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में सहायक कुल सचिव पद पर जितेंद्र नाथ मिश्रा ने 17 जनवरी को ज्वाइन किया l इनको ज्वाइन करने पर कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और कुल सचिव एस एल पाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इससे पहले मिश्र 27 फरवरी 1988 को दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय में नैतिक सहायक पद पर ज्वाइन किये थे l 34 साल परीक्षा विभाग में कार्य किया इसके बाद 3 साल विधि विभाग में प्रधान सहायक के रूप में कार्य किया l सचिवालय द्वारा सहायक कुल सचिव पद पर प्रोन्नत करते हुए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का सहायक कुल सचिव पद पर चयन हुआ l
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!