देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार की दोपहर देवरिया शहर के व्यस्त बस अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला के पर्स से अज्ञात चोर लाखों रुपये के कीमती गहने लेकर फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल देवरिया कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पीड़िता किसी निजी कार्य से बस अड्डे के पास पहुंची थी। तभी पहले से घात लगाए चोरों ने भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए पर्स से गहने गायब कर दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस घटना का जल्द पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्त में लेने की मांग की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस अड्डे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। घटना के बाद यात्रियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
