Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशज्वेलरी दुकान में हड़कंप: दुकानदार ने ग्राहकों पर फेंका एसिड, छह लोग...

ज्वेलरी दुकान में हड़कंप: दुकानदार ने ग्राहकों पर फेंका एसिड, छह लोग झुलसे, गिरफ्तार

भागलपुर / देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मईल थाना क्षेत्र के मईल चौराहे पर स्थित श्वेता ज्वेलर्स में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दुकान मालिक ने ग्राहकों पर एसिड फेंक दिया। घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, चंदन राजभर अपनी बहन के साथ दुकान पर अपने बंधक रखे आभूषण छुड़ाने के लिए पहुंचे थे। बताया गया कि रुपये देने के बावजूद दुकानदार आभूषण लौटाने से इंकार कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर श्वेता ज्वेलर्स के मालिक अरविंद वर्मा ने आभूषण साफ करने में इस्तेमाल होने वाला एसिड ग्राहकों पर फेंक दिया।

इस घटना में चंदन राजभर और उनकी बहन गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि चार अन्य लोग भी एसिड की चपेट में आ गए। सभी घायलों को तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही मईल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी ज्वेलर अरविंद वर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकान को सील कर दिया है और दुकानदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments