April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शत-प्रतिशत रहा जीवन ज्योति एकेडमी का बोर्ड परिणाम

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के तेलीबाग स्थित जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशी से झूम उठे।शनिवार को घोषित विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता ने 85.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र सिंह यादव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है, इसलिए आप सभी और अधिक मेहनत कर अपने जीवन को उज्जवल बनायें।
विद्यालय की निदेशिका शिव कान्ति यादव, प्रधानाध्यापिका विद्या त्रिपाठी व वरिष्ठ अध्यापक अवधेश कुमार ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक कर्नल आदि शंकर मिश्र, ने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में ऐसे ही प्रदर्शन करते रहने का आशीर्वाद दिया।