Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबागापार मार्ग पर पुलिया चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों के शिकायत पर पहुॕचे...

बागापार मार्ग पर पुलिया चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों के शिकायत पर पहुॕचे सिचाई विभाग के जेई

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बागापार में बेलवा माइनर गांव के बागापार – बरईठवा रोड़ स्थित जनता जूनियर हाई स्कूल के पास व बागापार – बेलवाचाफी रोड़ पर क्षतिग्रस्त पुलिया की टूटीं रेलिंग का मरम्मत कार्य तथा सकरी पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर विभाग द्वारा न करने से नाराज लोगों व समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र ने जिलाधिकारी से शिकायत किया था जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्का जेई ने मौके का निरीक्षण किया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि बागापार मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हैं।कुछ जगहों पर रेलिंग टूट चुकी हैं। तो कुछ स्थानों पर पुलिया सकरा होने से आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । वही शिकायतकर्ता उमेश चन्द्र मिश्र ने कहॉ कि कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया इससे जिससे प्रायः बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
पुलिया सकरी टेढ़ी व रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से दर्जन भर से ज्यादा राहगीर नहर में गिरकर घायल हो चुके हैं । दोनों तरफ की रेलिंग टूटे वर्षों से ज्यादा बीत गया , लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया गया था इस हम लोगों के द्वारा अवगत कराया गया जो सिचाई विभाग ने संज्ञान मे लेते हुए हल्का जेई कलिमुल्लाह खॉन को मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि इस पुलिया का चौड़ीकरण के लिए उच्च अधिकारी को अवगत कराया जायेगा स्वीकृति प्रदान होने पर धन अवमुक्त करके चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। आसपास के लोगों का कहना है यदि पुलिया का चौड़ीकरण नहीं होता है तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments