Friday, October 31, 2025
Homeमहाराष्ट्रठेकेदार रहीम कडी़या मालिक राजेश पर जेई मनोज हुलगे मेहरबान

ठेकेदार रहीम कडी़या मालिक राजेश पर जेई मनोज हुलगे मेहरबान

लोहे के एंगल व तालपत्री के आड़ मे मनपा के महसूल को डुबा कर पूर्ण करा दिया अवैध नवनिर्माण,

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)कुर्ला एल विभाग मनपा इमारत व कारखाने के कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे द्वारा पोषित अवैध नवनिर्माण का व्हिडीओ आचार संहिता मे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था जो की अब पुर्ण रूप से तैयार हो चुका है। यह मामला एल विभाग मनपा प्रभाग 168 अंतर्गत लक्ष्मी कम्युनिकेशन अँड झेरॉक्स सेंटर बेलग्रामी रोड गोल बिल्डिंग का है जहा आचार संहिता मे दो दुकानो का एकत्रीकरण करके तालपत्री के आड़ मे लोहे के एंगल पर धोकादायक व्यावसायिक नवनिर्माण के अनधिकृत बांधकाम को नियम व कायदो का उलघंन कर ठेकेदार रहीम कडीया मालिक राजेश द्वारा अंजाम दिया गया है।
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार रहीम कडीया का कहना है उक्त अनधिकृत नवनिर्माण पर कारवाई ना हो इसके ऐवज मे जेई मनोज हुलगे ने पांच लाख रुपये का नजराना लिए है जबकी यही हुलगे किसीं गरिब स्थानिक रहिवासी अपना आशियाना बनाने के लिए एक ईंट भी रखता है तो सिंघम की तरह कारवाई करते है मगर वही रहीम कडीया व राजेश द्वारा मनपा के नियमो को ताक पर रखकर किए गए अवैध व्यावसायिक नवनिर्माण पर मूकदर्शक बने बैठे है जिसकी चर्चा कुर्ला के गलियारो मे तेजी से चल रही है अब देखना है की क्या उक्त प्रकरण को संज्ञान मे लेकर असिस्टैंट कमिशनर धनाजी हेर्लेकर ,एक्जक्युटिव्ह इंजिनीयर, व असिस्टैंट इंजिनीयर किरण कुमार अन्नमवार तोडक कारवाई कर एमआरटीपी के तहत मामला दर्ज कराते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments