Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविधुत विभाग के जेई और लाइन मैन सस्पेंड

विधुत विभाग के जेई और लाइन मैन सस्पेंड

विधुत कनेक्शन देने में की अनियमितता जांच में पाए गए दोषी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विधुत उपकेंद्र सलेमपुर में तैनात जूनियर इंजीनियर लवकेश सिंह हुए सस्पेंड देवरिया सक्षम अधिकारी विधुत वितरण ने खुद अपनी कलम से किया सस्पेंड साथ ही लाइन मैन असलम भी हुए सस्पेंड मिली जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर निवासी राधेश्याम यादव सलेमपुर क्षेत्र के नवलपुर में किराए के भवन में केला पकाने और बेचने का काम करते है के द्वारा 18 किलो वाट विधुत कनेक्शन के लिए विधुत विभाग में अपील दायर की गई थी। लेकिन जूनियर इंजीनियर लवकेश सिंह के द्वारा लाइन मैन असलम व अन्य संविदा कर्मियों के साथ मिलकर विधुत कनेक्शन देने में अनियमितता की गई ।जिसमे दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ विभागी कार्यवाही करते हुए इनको सस्पेंड कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments