
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विधानसभा बरहज स्थित सपा कैंप कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,भारत रत्न, संपूर्ण क्रांति के जनक जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने देश को एक नई दिशा देने का कार्य किया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बेचू लाल चौधरी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण को इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है,जयप्रकाश नारायण ने 1974 में भ्रष्टाचार बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन चलाया जिससे घबरा कर तत्कालीन सरकार ने इमरजेंसी लागू कर विपक्षी नेताओं को जेल में डालना शुरू कर दिया, जिसके परिणाम स्वरूप सरकार बदल गई। ठीक उसी प्रकार आज प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार के तानाशाही हुकूमत के खिलाफ संघर्ष की आवश्यकता है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरे राम चौधरी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने देश को एक नई दिशा देने का कार्य किया, वे संपूर्ण क्रांति के जनक थे।
इस दौरान मुख्य रूप से – पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अब्दुल खालिक, राष्ट्रीय सचिव राजन गुप्ता, प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकास विश्वकर्मा, श्रीकांत यादव, आफताब आलम, गुलाब यादव, अफजाल अंसारी, जकी अहमद, नेहाल अंसारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!