December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संत कबीर नगर की जया ने वेट लिफ्टिंग में जीता स्वर्ण सहित 4 पदक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले की तहसील धनघटा के ग्राम माधोपुर निवासी अजय पाण्डेय की बिटिया जया पाण्डेय ने राजस्थान के उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्टेंथ लिफ्टिंग 2023 में तीन राउंड में 262.5 किलो का वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पहले राउंड में जया पाण्डेय ने 122.5 किग्रा दूसरे राउंड में 117.5 किग्रा तथा तीसरे राउंड में 122. 5 किग्रा वजन उठाकर 4 प्रकार के पदक प्राप्त किए हैंl जिसमें एक स्वर्ण, 2 सिल्वर और 1 तांबा पदक शामिल है, हासिल कर अपने परिवार सहित गांव जवार समेत जिले का नाम रोशन कियाl