
एम ए प्राचीन इतिहास तथा बीपीएड में सर्वाधिक अंक किया प्राप्त
प्रबंधक और प्राचार्य ने दी बधाई
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय जवाहरलाल नेहरु स्मारक पीजी कालेज महाराजगंज की एम ए प्राचीन इतिहास के फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा नीतू पटेल को सर्वाधिक अंक 1482/1900 तथा बीपीएड के छात्र संदीप कुमार को सर्वाधिक अंक 2511/3200 सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर 01 अक्टूबर को आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त होगा। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर द्वारा घोषित गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों की सूची में पीजी कालेज की इन मेधावी छात्र/छात्राओं का नाम भी अंकित है। महराजगंज बरवा खुर्द निवासी रामकृपाल और प्रमिला देवी की पुत्री नीतू पटेल तथा गोरी किशन बिसवां बाजार निवासी रामदुलारे और नर्मदा देवी के पुत्र संदीप कुमार ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अतिरिक्त अपने गुरुजनों को दिया है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट,प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा, मुख्य नियंता डॉ बिपिन यादव सहित सभी शिक्षकों ने नीतू और संदीप को इस सफलता पर बधाई दी है।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया