Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्य प्रदेशगुजरात में गूंजा जौनपुर का नाम

गुजरात में गूंजा जौनपुर का नाम

समाजरत्न सम्मान से सम्मानित हुए शीतला उपाध्याय,

गुजरात (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित जौनपुर महोत्सव में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लोगों ने एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से अपनी परंपरा, लोकगीत और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सामाजिक, राजनीतिक, कला एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले कई व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।गांव रामपुर तियरा, बदलापुर तहसील के निवासी एवं अहमदाबाद के प्रसिद्ध वस्त्र उद्योगपति शीतला उपाध्याय को उनके समाजसेवी योगदान के लिए “समाजरत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से जौनपुर की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रवासी जौनपुरवासियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “जहां भी जौनपुरवासी हैं, वहां हमारी संस्कृति की खुशबू फैल जाती है।”
महोत्सव में जौनपुर जिले के कई प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मान पत्र प्रदान कर गौरवान्वित किया गया। लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरा माहौल जौनपुरी रंग में रंग गया। उल्लेखनीय है कि इस तरह के आयोजन प्रवासी समुदाय को अपनी मिट्टी और संस्कृति से जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें – वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर छात्रों की रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ें – बरहज में रहस्यमयी मौत: स्वस्थ युवती की अचानक मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments