July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्लूमिंग बड्स स्कूल में रही जन्माष्टमी की धूम! नटखट नंद गोपाल बन गए नन्हे-मुन्ने सभी ने कहा ‘क्यूट’

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ब्लूमिंग बड्स स्कूल, सहजनवां में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने नटखट नन्द गोपाल की भूमिका में नजर आये। कोई कृष्ण-कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत की अध्यक्ष सुमन सिहं ने संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी प्रधानाचार्य पूर्णिमा राय के साथ दीप प्रज्वलित करके किया। बच्चों की प्रस्तुति पर अतिथियों व अभिभावकों ने खूब उत्साह बढ़ाया। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इसी के बाद विद्यालय में नन्ने-मुन्ने राधा-कृष्ण ने रासलीला का नृत्य प्रतियोगिता में भी भाग लिया।

कार्यक्रम की सभी ने सरहाना की और कहा कि इस कार्यक्रम ने हमें एक साथ गोकुल-वृंदावन, बरसाने तथा गोवर्धन की याद दिला दी और दर्शन करा दिए। विद्यालय ने आज के दिन को सार्थक कर दिया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधन के सदस्य, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अभिभावक उपस्थित थे। स्कूल के निदेशक वैभव चतुर्वेदी ने अपने संदेश में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन प्रभात त्रिपाठी एवं आभार ज्ञापन जी सी मिश्रा ने किया l इसके पूर्व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ा कर स्वागत किया गयाl
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव सिंह, सीमा सिंह, सतीश मौर्या, सोनी गुप्ता, नीलम पाण्डेय, तृप्ति त्रिपाठी, अपर्णा चतुर्वेदी, डॉ. हरि शरण, डॉ. सुनील वर्मा, शिवानी, अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित अभिभावकगण उपस्थित रहेl