
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा) बिलरियागंज कस्बा निवासी सूरज पुत्र शैलेश सोनकर ने अपने जन्मदिन पर केक काटने के बजाय अपने दर्जनों साथियों के साथ लक्ष्मीना देवी सेवा संस्थान बिलरियागंज के तत्वधान में जिला चिकित्सालय आजमगढ़ पहुंचकर रक्तदान किया ।और साथ ही साथ मीडिया से बात करते हुए उसने बताया कि यह एक महान कार्य है जो निस्वार्थ दूसरों की सेवा में काम आता है रक्तदान करने वालों में शैलेश सोनकर, त्रिभुवन कनौजिया, रामजन्म यादव, मोहम्मद आसिफ, संतोष यादव, संदीप कुमार, प्रिंस सोनकर, बृजेश सोनकर, सूरज सोनकर, अजय सोनकर, सुनील सोनकर, चंद्रिका सोनकर, राजेश्वर मिश्रा, सहित दर्जनों लोगों ने अपना रक्तदान किया।इसी कड़ी में सूरज के पिता शैलेश सोनकर ने कहा कि इस तरह का काम सबको करना चाहिए अपने जन्मदिन पर भारी गिफ्ट तोहफा या फरमाइश करके माता-पिता को तंग ना करके अपना रक्तदान करके दूसरो का जीवन बचाने में सहयोग किया जाए भाजपा के सक्रिय नेता रामपाल सिंह ने कहा कि हम लोग इस तरह का काम हमेशा कराते रहते हैं छोटी-छोटी शिविर लगाकर सुल्तान का आयोजन करके दूसरों की आवश्यकताओं की पूर्ति किया जाता है जिसे कोई गरीब मरीज ब्लड के अभाव में अपना दम न तोड़ दे उन्होंने कहा कि हम जनता से भी निवेदन कर रहे हैं कि वह भी इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करके रक्तदान करें।
उसके इस कार्य से उसके पिता शैलेश सोनकर और उनके मित्रों सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता रामपाल सिंह सहित हॉस्पिटल के सभी स्टाफ ने प्रसन्नता जाहिर की।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न