Sunday, December 21, 2025
Homeबिहार प्रदेशसामाजिक न्याय युवा शक्ति का जनता दरबार,दर्जनों मामले आए सामने समाधान बाकी

सामाजिक न्याय युवा शक्ति का जनता दरबार,दर्जनों मामले आए सामने समाधान बाकी

प्रत्येक प्रखंड में होगा जनता दरबार असहायों के लिए
सुलभ समस्या निदान है मकसद।

मैरवा/सिवान/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। आन्दर प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में सामाजिक न्यायिक युवा शक्ति शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें गरीब असहायों के दर्जनों मामले आए जब्बर गोंड की पत्नी सुदमिया देवी अपनी बेटी की शादी की मदद की गुहार लेकर तो टुन्नी कुंवर जमीनी विवाद को लेकर तो सिसिवन के राजनीपुर भरतोलिया गांव में सड़क की समस्या को लेकर राजकिशोर गोंड पहुंचे हुए थे. इस दरबार की अध्यक्षता कर रहे सुधीर दुबे ने कहा कि जितने भी मामले आए थे सबका निपटारा करने का आश्वासन दिया गया है यह सगंठन जिले में गरीब असहाय के लिए मददगार साबित हो रहा है अभी तक हम लोगों ने लगभग 10 से अधिक शादियां कराए है और दर्जनों मामलो का निपटारा किया जा चुका है। बताते चले कि युवाओं का यह संगठन जिले में मिशाल पेश कर रहा है युवाओं की टीम ने हर प्रखंड और पंचायतों में जाकर पीड़ितो का मदद करने का बीड़ा उठा लिया है।जिसकी चर्चा पूरे जोर शोर से चल रहा है प्रमोद सिंह ने कहा की दरबार मे पहुंचने वाले लोग को हर संभव मदद किया जायेगा. लेकिन संगठन के शर्तो को पूरा करना अनिवार्य है इस मौके पर सचिन दुबे, प्रमोद सिंह, अनूप पांडेय, विद्यार्थी पटेल, सूरज सिंह, मिर्तुंजय चौहान, छोटू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments